Fever Home Remedies-बुखार उतारने के 5 घरेलू उपाय

Fever Home Remedies-बुखार उतारने के 5 घरेलू उपाय | क्यों होता है बुखार ? Fever Home Remedies जब शरीर में संक्रमण से लड़ने की क्षमता कमजोर होने लगती हैं. शरीर में बाहरी संक्रमण का प्रवेश कर जाना, मौसम का अचानक बदलना आदि बुखार के कारण बनते हैं. बुखार क्या होता है ? बुखार और कुछ नहीं बल्कि शरीर की एक प्रक्रिया हैं, जब हमारे शरीर में कोई बाहरी संक्रमण प्रवेश कर जाता हैं तो शरीर उस संक्रमण से अपनी रक्षा करने के लिए प्रतिरोध करता हैं. इस प्रतिरोध में शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता हैं और इसी को हम बुखार आना कहते हैं. बुखार आना एक सामान्य क्रिया है. जो किसी को भी हो सकती है, फिर चाहे बड़े हो या बच्चे. बुखार एलर्जी से, गर्मी के संपर्क में आने से, सर्दियों मे और बैक्टीरिय के संपर्क में आने से हो सकता है. जिसे हमें बैक्टेरियल फीवर के नाम से भी जानते हैं। इसलिए हर मौसम में अपने आपको संक्रमण से बचाने के लिए आपको अपना ध्यान रखना पड़ेगा.आज हम बुखार के कुछ घरेलु उपचार (Home Remedies )जाने गए। बुखार होने के लक्षण। बुखार अपने आप में एक लक्षण है. इसके बावजूद अगर आप यह समझ पाने में असमर्...